UP Shocker: मेजर ने DJ बजाने से रोका तो घर के बाहर खड़ी कार को दबंगों फूंका; जलाकर हुई राख- Watch CCTV Video
जली हुई कार (Photo Credits Twitter)

यूपी के लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार गोमती नगर के विशाल खंड रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह को डीजे बंद कराने महंगा पड़ गया है. गुस्से में आकर दबंगो ने घर पर हमला बोलने के बाद बाहर खड़ी कार में आग लगा दिया और कार धू-धू कर जलकर राख हो गई. आग लगाने के बाद जली हुई कार का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में भी देखा जा रहा है कि कार चलकर राख हो गई है सिर्फ उसके इंजन और पत्रे बचे हुए हैं.

मेजर अभिजीत सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि लखनऊ के होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. होटल के बगल में ही मेजर का घर है. जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर मेजर अभिजीत सिंह के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में आग लगा दी. मामले में पुलिस ने मेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Video: