UP: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती

यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा और सतर्कता के दायरे को बढ़ाते हुए प्रदेश में आने वाले हर यात्री की जांच पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, प्रदेशवासियों को नए वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में नई गाइडलाइन के तहत सभी इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 महामारी (Photo Credits: pixabay)

लखनऊ: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ रहे प्रसार को देखते हुए यूपी (UP) में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सजगता तथा सतर्कता का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं क्रिसमस (Christmas) तथा नव वर्ष (New Year) की भीड़ को भी नियंत्रण में रखने का निर्देश दिया है. क्रिसमस और नए साल के जश्न में आयोजित होने वाली पार्टियों में कोविड प्रोटोकाल (COVID-19 Protocol), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) अनिवार्य होगा. कोरोना के डेल्टा (Delta) व ओमिक्रॉन वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी डीएम को अलर्ट जारी किया जा चुका है. Uttar Pradesh: लखनऊ में कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही कोविड वार्ड फिर से खुले

यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा और सतर्कता के दायरे को बढ़ाते हुए प्रदेश में आने वाले हर यात्री की जांच पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, प्रदेशवासियों को नए वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में नई गाइडलाइन के तहत सभी इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के विरूद्ध टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है. ऐसे में प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द टीका कवच देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए यूपी में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है. प्रदेश सरकार के प्रयासों के सफल परिणाम देखने को मिल रहे हैं. दूसरे प्रदेशों की तुलना में अब तक 19 करोड़ से अधिक टीकाकरण कर यूपी सर्वाधिक टीकाकरण करने में देश में पहले पायदान पर है. यूपी में 19 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं तेलागंना में 4 करोड़ से अधिक, राजस्थान में 7 करोड़ से अधिक, महाराष्ट्र में 12 करोड़ से अधिक, असम में 3 करोड़ से अधिक और दिल्ली में 2 करोड़ से अधिक ही टीकाकरण हो पाया है.

Share Now

\