लखनऊ : कोरोना संकट (COVID-19) के बीच 1 मई शनिवार से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन सात जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का शनिवार को टीकाकरण शुरू हो गया, जहां नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मामले हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया. टीकाकरण की शुरुआत के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अवंतीबाई वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और यहां 18+ के लिए शुरु किए गए वैक्सीनेशन अभियान का का जायजा लिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: कोरोना के खिलाफ खुद जंग के मैदान में उतरे CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में बन रहे कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, महामारी के प्रबंधन के लिए बनाई 'टीम-9'
एक सरकारी प्रवक्ता में बताया गया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अवंती बाई अस्पताल में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने के अभियान की शुक्रवार रात समीक्षा की और हैदराबाद से टीके की खेप मंगाई गई.
सीएम योगी जायजा लेने पहुंचे
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath reaches Avantibai Hospital vaccination centre to inspect the phase 3 #COVID19 vaccination drive, that begins today.
Vaccination for people above 18 years of age has begun today. pic.twitter.com/02GeAqef4L
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिन सात जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की शनिवार को शुरुआत हुई, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया था कि एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत सात जिलों में होगी और इसके बाद अन्य जिलों में इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सबसे पहले 18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण उन सात जिलों में आरंभ होगा, जहां नौ हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं.
प्रसाद ने कहा कि इस टीकाकरण के लिए जो सॉफ्टवेयर बना है, उसका परीक्षण भी इन जिलों में किया जाएगा और उसके पश्चात अन्य जिलों में भी इसे विस्तारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में कोविड रोधी टीकाकरण शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें 1.01 करोड़ वे लोग हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 22.33 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली है.
यूपी में 24 घंटों 34,626 नए केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से सर्वाधिक 332 लोगों की मौत हुई है और 34,626 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस समय 3,10,783 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 2.43 लाख मरीज होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं.