![UP Shocker: घरेलू विवाद में शीशे की बोतल तोड़कर पति ने पत्नी को मारकर खुद को भी घोंपा, इलाज के दौरान दोनों की मौत UP Shocker: घरेलू विवाद में शीशे की बोतल तोड़कर पति ने पत्नी को मारकर खुद को भी घोंपा, इलाज के दौरान दोनों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/10/murder.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र जिले में घरेलू विवाद में गुस्से में आकर पति (Husband) ने घर में रखे शीशे की बोतल तोड़कर पहले पत्नी (Wife) पर हमला किया. इसके बाद खुद भी शीशे की बोतल अपने पेट में घोंप लिया. वारदात के बाद दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मौत घोषित कर दिया. वारदात के बाद पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
वारदात सोनभद्र जिले की कोन स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल के महुराव की है. महुराव निवासी सरदार 35 वर्षीय मजदूरी का काम करता है. काम की तलाश में उसने शनिवार को उड़ीसा जाना था. इससे पहले शुक्रवार सुबह पति-पत्नी में किसी किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ जाने के बाद सरदार गुस्से में आकर घर में पड़े शीशे की बोतल को तोड़कर पत्नी फुलवा देवी के पेट में घोंप दिया. जिसके बाद खून से दोनों घर में लथपथ हो गए. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, 2 साल पहले की थी दूसरी शादी, केस दर्ज
वारदात के बाद घर में चीख पुकार सुनने के बाद लोगों ने आनन- फानन में दोनों को सोनभद्र के चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही ओबरा क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पडताल में जुट गए. वारदात को सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.