UP Heavy Rainfall: भारी बारिश के चलते नोएडा-लखनऊ, कानपुर सहित इन जिलों में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी
यूपी में भारी बारिश (Photo Credits Twitter)

Uttar Pradesh Rains: नोएडा-लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद समेत दूसरे अन्य जिलों में भारी बारिश हो रही है. इन प्रमुख जिलों के लिए मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के चेतावनी के बाद आज यानी सोमवार को इन जिलों में सभी स्कूल बंद कर रहेंगे. कुछ जिलों में जहां 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं कुछ जिलों में 12वीं तक के स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं.

लखनऊ में हो रहे भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार रात आदेश जारी कर अवकाश की घोषणा की. डीएम ने अपने आदेश में कहा कि जिले में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं बिजनौर में भारी बारिश के चलते जिले के डीएम उमेश मिश्रा (DM Umesh Mishra) ने आदेश जारी किया, अपने आदेश में डीएम ने कहा 10 अक्टूबर सोमवार को जिले के पहली से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल बंद भारी बारिश के चलते रहेंगे. यह भी पढ़े: Lucknow School Closed: लखनऊ में भारी बारिश के चलते सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

बिजनौर जिला अधिकारी के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर यह कहा गया है कि 10 तारीख को मौसम काफी खराब रहेगा और काफी तेज बारिश रहने की आशंका को देखते हुए बिजनौर के तमाम स्कूलों को कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक पूरी तरीके से बंद किया जाता है.

मौसम विभाग के 10 अक्टूबर को भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद बिजनौर में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे,