UP: मिर्जापुर में भी जानलेवा हुई गर्मी, चुनाव ड्यूटी पर आए 5 होमगार्ड्स की मौत, 16 हॉस्पिटल में भर्ती
भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. शनिवार 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इस बीच मिर्जापुर में भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते चुनावी ड्यूटी में लगे 5 होमगार्ड की मौत हो गई.
लखनऊ: भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. शनिवार 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इस बीच मिर्जापुर में भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते चुनावी ड्यूटी में लगे 5 होमगार्ड की मौत हो गई. वहीं 16 होमगार्ड्स की तबियत बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ये सभी होमगार्ड सातवें चरण के मतदान के लिए ड्यूटी पर तैनात थे. जानकारी के मुताबिक 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से यह होमगार्ड चुनावी ड्यूटी के लिए आए थे. Heat Wave: बिहार में जानलेवा गर्मी, लू से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत.
बताया जा रहा है कि मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पालटेक्निक मैदान में पहुचे थे. उनके बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां पांच होमगार्ड की मौत हो गई. मिर्जापुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया.
उत्तर भारत में जानलेवा हुई गर्मी
उत्तर भारत में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह गर्मी जानलेवा बन चुकी है. उत्तर परदेश के अलावा बिहार और अन्य राज्यों में भी लू के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में यह आंकड़ा 50 से ऊपर पहुंच चुका है.
उत्तर भारत में अधिकांश जगहों पर तापमान 59 डिग्री से ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को तापमान और भी बढ़ने का अनुमान है.