UP Shocker: कुत्ते ने खोला 10 दिन से लापता युवक के हत्या का राज, खेत में दफनाया हुआ मिला शव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

फिल्म की कहानी की तरह एक कुत्ते ने पिछले दस दिनों से लापता एक युवक का हत्या का राज खोल दिया हैं. दरअसल झारखंड निवासी जो गोरखपुर जिले (Jharkhand District) में एक भट्टे पर काम करता था. उसके लापता होने के बाद उसके साथ काम करने वाला रिश्तेदार और भट्टे का मालिक उसे ढूढ़ रहे थे. लेकिन उसका कही भी पता नहीं चल रहा था. इस बीच उसका शव गोरखपुर गुलरिहा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा रघुनाथपुर के टोला भगतपुरवा के पास एक खेत में रविवार को दफनाया हुआ अवस्था में मिला. इस लाश को जमीन में गाड़े होने पर कुत्ता जमीन से उसे बाहर खींच रहा था. गांव वालों ने जब जमीन के अंदर व्यक्ति का शव देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

खबरों के अनुसार झारखंड निवासी मनोहर मौसेरे भाई ओमप्रकाश के साथ रघुनाथपुर के एक ईंट भट्ठे पर 27 अक्तूबर को काम करने आया था. लेकिन वह दिवाली के दिन चार नवंबर की शाम दूसरे ईंट-भट्ठे के कर्मचारी राजेश और कार्तिक के भट्ठे पर काम कर रहे एक मजदूर को बकाया रुपये न देने पर अपने साथ ले जाने लगा. जिसका मनोहर ने विरोध किया तो उन लोगों से मारपीट हो गई. यह भी पढ़े: Delhi: पुलिस अधिकारी के बेटे की हत्या का आरोपी दिल्ली में गोलीबारी के बाद गिरफ्तार

झगड़ा बढ़ता देखा भट्ठे के मैनेजर ने मामला शांत कराया. रात में मनोहर किसी दूसरे भट्ठे पर घूमने निकला. तभी से वह लापता हो गया, जब वह लौट कर भट्टे पर नहीं आया तो इसकी सूचना भट्ठा मालिक ओमशरण ने मेठ ओमप्रकाश को दी. ओमप्रकाश उसी दिन से मनोहर को खोज रहा था. लेकिन उसका कही पर भी कोई सुराग नहीं मिला.

इस बीच लापता होने के बाद मनोहर को तलाशा किया जा रहा था कि रविवार को सरहरी चौकी क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगतपुरवा के पूरब सुदामा के खेत में दफनाए गए शव को कुत्तों ने खोदकर बाहर निकाला. जिसकी सूचना पुलिस को लोगों ने देने के साथ ही भट्टे पर काम करने वाले ओमप्रकाश को भी दी. ओमप्रकाश ने शव की पहचान अपने रिश्तेदार मनोहर के रूप में की. वहीं खेत शव मिलने की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी मौके वारदाता पहुंची. फिलहाल पुलिस ने इस केस में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.