UP: धर्म परिवर्तन के इरादे से पांच वर्षीय बच्चे का जबरन खतना, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाली घटना में धर्म परिवर्तन के इरादे से पांच वर्षीय बालक का जबरन खतना कर दिया गया. मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 23 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाली घटना में धर्म परिवर्तन के इरादे से पांच वर्षीय बालक का जबरन खतना कर दिया गया. मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गंगाघाट थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि मौलाना मोहम्मद असलम ने शुक्रवार शाम बच्चे का जबरन खतना करा दिया.

पांडे ने कहा कि जब बच्चा घर लौटा और इसकी जानकारी परिजनों को दी तो वे आग बबूला हो गए. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी के भव्य स्वागत को तैयार अयोध्या, प्रधानमंत्री के लिए बिछाया रेड कार्पेट

पांडे ने कहा कि उन्होंने यूपी के धर्मांतरण निषेध अध्यादेश, स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाने के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\