UP Budget 2022: आज यूपी का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार, इन चीजों पर सरकार का रहेगा फोकस
बताया जा रहा है कि ये यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि ये यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है. पिछला बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपये का था. UP: अखिलेश-केशव की तू-तू मैं-मैं से गरमाया सदन का माहौल, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा
बजट से पहले कैबिनेट की बैठक जारी है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा "इस बजट का फोकस बुनियादी ढांचे के निर्माण, रोजगार के अवसर पैदा करने, युवाओं और महिलाओं पर है." सुरेश खन्ना के मुताबिक, यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी होगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.
इस बजट में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंधी वादे को पूरा करने का ऐलान किया जा सकता है. सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने पर राज्य सरकार को सालाना करीब 1800 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन (बसों) में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण जैसे संकल्पों के लिए भी बजट में इंतजाम किए जाने की चर्चाएं हैं.
बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और ITI की स्थापना पर होने की उम्मीद जताई जा रही है. करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये (पूंजीगत मद) विकास कार्यों और नई योजनाओं के लिए हो सकता है.