UP: पैसे के विवाद में पूर्व कर्मचारी ने जौहरी की बेटी पर किया हमला, लड़की गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पारा निवासी आरोपी दीपक कुमार मोहल्ले के मुसाहिबगंज निवासी अमर सिंह की दुकान पर काम करता था. सुनार सिंह अपने घर पर दुकान चलाते हैं और चांदी के बर्तनों का भी कारोबार करते हैं.

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

लखनऊ, 3 अप्रैल: एक जौहरी के पूर्व कर्मचारी ने उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पारा निवासी आरोपी दीपक कुमार मोहल्ले के मुसाहिबगंज निवासी अमर सिंह की दुकान पर काम करता था. सुनार सिंह अपने घर पर दुकान चलाते हैं और चांदी के बर्तनों का भी कारोबार करते हैं. यह भी पढ़ें: UP Shocker : मुजफ्फरनगर जिले में करंट लगने से नाबालिग की मौत, छोटी बहन गंभीर रूप से घायल

दीपक अमर सिंह के घर पहुंचा और उनकी बेटी नेहा (29) पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके गले में चोट आई. हमले के वक्त ठाकुरगंज निवासी शनि गौतम मौके पर मौजूद था. उसने नेहा को खून से लथपथ देखकर शोर मचाया. दीपक घर से बाहर भाग गया, लेकिन सिंह के पड़ोसी मोहम्मद आदिल ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और हाथ में चोट लग गई और वह मौके से फरार हो गया.

पीड़ितों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां नेहा की हालत गंभीर बताई जा रही है. डीसीपी, वेस्ट जोन, राहुल राज ने कहा, दीपक ने नेहा पर उसके पिता के साथ पैसे के विवाद को लेकर हमला किया. उसने आदिल पर हमला किया, क्योंकि उसने नेहा पर हमला करने के बाद उसे घटनास्थल से भागने से रोकने का प्रयास किया. डीसीपी ने कहा कि आरोपी नशे की हालत में था और पीड़ितों को घायल करने के लिए रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया.

Share Now

\