UP: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, आंटा चक्की के मालिक को भेजा 3.76 लाख का बिल, उड़े होश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बिजली की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक आंटा चक्की के मालिक को भेजा को बिजली विभाग ने एक दो हजार का नहीं बल्कि विद्युत विभाग ने 3 महीने में उसे 3 लाख 76 हजार रुपये का बिजली का बिल भेजा है

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर से बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक आंटा चक्की (Flour Mill)  के मालिक को बिजली विभाग ने एक दो हजार का नहीं बल्कि 3 महीने का उसे 3 लाख 76 हजार का बिजली का बिल भेजा है. चक्की चलाने वाला मालिकका नाम विनोद सैनी (Vinod Saini) है. वह सहारनपुर के बेहट तहसील के ग्राम छिवेरहेड़ी का रहने वाला है. एक साथ इतने पैसों का बिल बिजली विभाग की तरफ से भेजे जाने के बाद वह काफी परेशान और सदमे में हैं.

पीड़ित विनोद सैनी का कहना है कि गांव में वह चक्की चलाता है. बिजली विभाग ने 3 महीने में उसे 3 लाख 76 हजार रुपये का बिजली का बिल भेजा है. इसके चलते वह बहुत ज्यादा परेशान है. बिल सही कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते थक गया है. यह भी पढ़े: यूपी: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, स्कूल को भेजा 618.5 करोड़ रुपये का बिल

पीड़ित का कहना है कि वह हार्ट का मरीज है. इस सदमे के कारण अगर उसकी मौत होती है तो उसका जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी होंगे. पीड़ित विनोद ने कहा कि जब वह अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पहुंचा तो वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया था. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उसे जमीन से उठाया, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.

विनोद का कहना है कि 3 महीने में इतना बिल आने से वह सदमे में है. इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता संदीप कुमार निर्भय (Sandeep Kumar Nirbhay) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के मीटर को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं, जिसमें विधुत विभाग की लापरवाही सामने आई हो. पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिसे बाद में  अधिकारियों ने सही  बिल भेजा.

 

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\