लखनऊ: यूपी (UP) में 18 वें विधानसभा गठन के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है. नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली (Chandauli) के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है. तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार (Keshav Kumar) ने बताया कि आजमगढ़ (Azamgarh) में 45.25, मऊ (Mau) में 46.86, जौनपुर (Jaunpur) में 4718, गाजीपुर (Ghazipur) में 45.56, चंदौली 50.75, वाराणसी (Varanasi) में 43.90, मिजार्पुर (Mirzapur) में 44.66, भदोही (Bhadohi) में 47.50, सोनभद्र (Sonbhadra) में 49.82 प्रतिषत मतदान हुआ है. तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. UP Elections 2022: यूपी में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान
वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिस कहासुनी शुरू हो गई. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया. वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के बीच बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि इस चरण की अधिकतर सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पार्टी को मायावती की जरूरत नहीं पड़ेगी. सपा का दावा है कि, जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग.
जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है. मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग. समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है. इस बार उनका आ82+%E0%A4%9A%E0%A4%B0%E0%A4%A3+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%B9%E0%A5%8B+%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%80+%E0%A4%B5%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%2C+%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8+%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A5%87+%E0%A4%A4%E0%A4%95+46.40+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%A4+%E0%A4%AE%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fup-elections-2022-voting-for-the-seventh-phase-in-up-46-40-percent-voter-turnout-till-3-pm-1244551.html" title="Share by Email">