UP Elections 2022: यूपी में सातवें चरण के लिए हो रही वोटिंग, तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान
प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

लखनऊ: यूपी (UP) में 18 वें विधानसभा गठन के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है. नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली (Chandauli) के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है. तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार (Keshav Kumar) ने बताया कि आजमगढ़ (Azamgarh) में 45.25, मऊ (Mau) में 46.86, जौनपुर (Jaunpur) में 4718, गाजीपुर (Ghazipur) में 45.56, चंदौली 50.75, वाराणसी (Varanasi) में 43.90, मिजार्पुर (Mirzapur) में 44.66, भदोही (Bhadohi) में 47.50, सोनभद्र (Sonbhadra) में 49.82 प्रतिषत मतदान हुआ है. तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. UP Elections 2022: यूपी में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान

वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिस कहासुनी शुरू हो गई. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया. वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के बीच बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि इस चरण की अधिकतर सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पार्टी को मायावती की जरूरत नहीं पड़ेगी. सपा का दावा है कि, जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग.

जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है. मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग. समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है. इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है. सपा ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया है, गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है. मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग.

एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा कि, वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257, 258, 259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. ये लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं. चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए. चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए. वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले. इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.