UP Elections 2022: यूपी में पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.93 फीसदी मतदान

सबसे कम मतदान प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, जबकि अमेठी जिले में 52.77 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.31 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रयागराज में 50.89 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पांचवे चरण में शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि 53.93 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा तक पहुंचने में समय लगता है. UP Elections 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना, कहा- परिवारवादी पार्टी कभी उत्‍तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती

शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया, इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ.

सबसे कम मतदान प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, जबकि अमेठी जिले में 52.77 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.31 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रयागराज में 50.89 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ.

Share Now

\