UP: पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग को नहीं मिली मदद, ट्रॉली पर लाश लेकर तय किया 50 KM का रास्ता (Watch Video)

मऊ के घोसी में रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स की पत्नी की मौत होने पर उसने मदद के लिए गुहार लगाई. लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वह अपनी पत्नी के शव को ट्रॉली पर लेकर 50 किलोमीटर सफ़र किया

(Photo Credits Twitter)

यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के  चुस्त और दुरुस्त को लेकर बड़े- बड़े दावे करती है. लेकिन उसके दावों  की पोल खुलती नजर आ रही है.  यहां मऊ के घोसी में रहने वाले  एक बुजुर्ग शख्स की पत्नी की मौत होने पर उसने मदद के लिए गुहार लगाई. लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वह अपनी पत्नी के शव को बीती रात ट्रॉली पर लेकर 50 किलोमीटर सफ़र किया.

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर निवासी गुलाबचंद्र ने बलिया जिले के नगरा में इलाज के लिए लेकर गया था. जहां पर उसकी पत्नी  चंद्रमी देवी  की मौत हो गई.  पत्नी की मौत के बाद उसे कोई मदद नहीं मिलने पर वह बलिया से अपने घर के लिए रात को करीब 12 बजे पत्नी केशव को लाकर घर के लिए निकला. करीब 50 किलो मीटर  तक सफ़र तय करने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर  घर पहुंचा.  पत्नी के शव को ट्रॉली  पर लेकर जा रहा है. शख्स का वीडियो  भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: UP Tractor-Trolley Tragedy: यूपी के कासगंज में गंगा स्नान के लिए जाते समय बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने से 15 की मौत- VIDEO

यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल:

वहीं पत्नी की मौत पर रोते गुलाबचंद्र ने बताया कि उसके 4 संतान है, लेकिन सभी अलग रहते हैं. वह ही मजदूरी करके अपना और अपनी पत्नी का भरण पोषण करते हुए बीमार पत्नी का उपचार करा रहा था. डॉक्टरों से इलाज कराने के दौरान उसकी पत्नी को  झाड़ फूंक करने वाले ने ठीक करने की बात कहीं. जिसके बात में आकर वह उसके पास इलाजे के लिए बरेली के  नगरा लेकर गया था. लेकिन किस्मत ने उसके साथ धोखा दे दिया. जहां उसकी पत्नी की मौत होगई.

गुलाबचंद्र जब अपने घर पत्नी के शव को लेकर पहुंचा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगी. जिसके बाद पुलिस उसके घर घोसी पहुंची और उसकी पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए शव शमशान घाट पहुंचवाया. जहां पर विधि-विधान से मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\