UP Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस की दूध के टैंकर से टक्कर, 18 की मौत, कई जख्मी, घटना पर CM योगी ने जताया दुख

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह तड़के तेज रफ़्तार से जा रही डबल डेकर बस ने दूध के कंटेनर को टक्कर मार दी. टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे में 18 लोगों की जान चली गई.

CM Yogi | Photo- ANI

UP Road Accident:  उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह तड़के तेज रफ़्तार से जा रही डबल डेकर बस ने दूध के कंटेनर को टक्कर मार दी. टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. यह भी पढ़े: UP Road Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा, धरियावद के मयादा घाटी के पास बस पलटने से 2 लोगों की मौत, कई जख्मी- VIDEO

बस हादसे में 18 की मौत:

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख:

जानकारी के अनुसार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 05:15 बजे बिहार से  यह  डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी. इसी बीच इस बस ने दूध के टैंकर को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसकी खबर बेहटा मुजावर थाना  को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया.इसके बाद बस एक एक करके मृतक के शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Share Now

\