UP: लखनऊ में साइबर ठगों ने डॉक्टर से 2 करोड़ की ठगी की

लखनऊ के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से जालसाजों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. इसके बाद डॉक्टर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा, ''मैं एक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म के विज्ञापन देखकर इसका सदस्य बना.

लखनऊ, 21 मार्च : लखनऊ के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से जालसाजों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. इसके बाद डॉक्टर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा, ''मैं एक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म के विज्ञापन देखकर इसका सदस्य बना.

उन्होंने मुझसे पैसे जमा करने को कहा और बाद में बार-बार अपनी वेबसाइट पर मुनाफा दिखाया. अकाउंट फायदा दिखा रहा था. उन्होंने मुझसे और ज्यादा रुपये जमा करने के लिए कहा. जब यह रकम 2.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गई तो मैंने रुपये निकाले के लिए कहा तो उन्होंने कमीशन के रूप में और रुपये जमा करने को कहा.'' यह भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को जनता सबक सिखाएगी: डाॅ. मोहन यादव

डॉक्टर ने आगे कहा, ''जब उन्होंने कमीशन पर ज्यादा जोर दिया तो मैंने उनसे मेरे लाभ में से कटौती करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. धोखाधड़ी का अहसास होने पर मैंने शिकायत दर्ज कराई.'' डॉक्टर ने नई दिल्ली में दिल्ली साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं.

Share Now

\