
CM Yogi Wishes Holika Dahan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने इस पर्व को असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय का प्रतीक बताया और सभी से सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लेने की अपील की.
सीएम योगी ने कहा, "आइए, आज के इस पावन पर्व पर हम सब मिलकर सामाजिक बुराइयों का दहन करें और एकजुट होकर समाज में सौहार्द और समरसता का वातावरण बनाएं. होली का यह पर्व न केवल रचनात्मकता और शांति का प्रतीक है, बल्कि यह हम सभी को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करता है. यह भी पढ़े: Holika Dahan 2025 Messages: हैप्पी होलिका दहन! इन शानदार हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें सबको बधाई
देश में आज होलिका जलाई जायेगी
आज देश में आज होलिका जलाई जायेगी. यह पर्व असत्य, अत्याचार, और बुराई के खिलाफ अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होलिका दहन का महत्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि समाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यधिक है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है और हमें जीवन में अच्छे आचरण और सद्गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है.