सीएम योगी आदित्यनाथ का अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- जितनी दिल्ली की आबादी है उतने बच्चे यूपी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं
सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 1 लाख 58 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल हैं. एक करोड़ 80 लाख से अधिक यानि दिल्ली की जितनी आबादी है, हमारे यहां उतने बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ते हैं."
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, जितनी आबादी दिल्ली की है, उतने बच्चे उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ते हैं. सीएम ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 1 लाख 58 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल हैं. एक करोड़ 80 लाख से अधिक यानि दिल्ली की जितनी आबादी है, हमारे यहां उतने बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ते हैं." सीएम ने 97,663 स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों को 445 करोड़ 92 लाख की पूंजीकरण धनराशि के आनलाइन हस्तांतरण के दौरान यह बात कही.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रबंधन दिल्ली के मुकाबले काफी बेहतर रहा है. सीएम योगी ने कहा, अगर आप दिल्ली से यूपी की तुलना करते हैं तो यह याद रखें कि यूपी की जनसंख्या 24 करोड़ है और यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 8,000 लोगों की जान गई है, जबकि दिल्ली की आबादी महज 1.75 करोड़ है, पर वहां कोरोना वायरस संक्रमण से 10,000 लोग जान गंवा चुके हैं. उत्तर प्रदेश: योगी सरकार का दावा- 4 साल में किसानों को 61 हजार करोड़ का किया भुगतान.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, स्कूली बच्चों के ड्रेस निर्माण में प्रदेश में बहुत सारे जिलों ने अच्छा काम किया है. प्रयागराज में एक महिला स्वयं सेवी समूह ने 17 हजार ड्रेस तैयार किए है. इतने बच्चों के लिए दो-दो यूनिफार्म बनवाने के साथ प्रदेश सरकार एक करोड़ 80 लाख बच्चों को स्वेटर भी दे रही है. योगी ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता के लिए हाथ से पोछा लगाने की जरूरत न पड़े. सीएम ने निर्देश दिए कि इसके लिए मशीन या अन्य प्रकार की व्यवस्था दी जाए.