दीवाली से पहले अयोध्या को मिला गिफ्ट: भगवान राम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट, राजा दशरथ के नाम पर शुरू होगा मेडिकल कॉलेज
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को बड़ा उपहार दिया है. सीएम योगी ने दीपोत्सव के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम के नाम पर नया एयरपोर्ट और राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऐलान किया.
लखनऊ: दीवाली की पूर्व संध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को बड़ा उपहार दिया है. सीएम योगी ने दीपोत्सव के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम के नाम पर नया एयरपोर्ट और राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऐलान किया.
अयोध्या के दीपोत्सव महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘‘अयोध्या हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है.’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है.’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है.
सीएम योगी ने कहा “हम चाहते हैं कि यह कॉलेज भी यहां की परंपरा के अनुरूप हो इसलिए इसका नाम राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज होगा. वहीं, एयरपोर्ट का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर होगा. योगी ने कहा कि पहले कोई मुख्यमंत्री अयोध्या नहीं आता था. मैं छह बार आ चुका हूं.
बता दें कि इसी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक भी शामिल हुई हैं. दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या में क्वीन हाउ पार्क का भी उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे.
दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक ने अपने संबोधन में कहा कि इस भव्य आयोजन में आकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे यहां बुलाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं. उन्होंने अपने भाषण में भारत व दक्षिण कोरिया के लोगों की समृद्घि की कामना की. यह भी पढ़े- फैजाबाद का नया नाम होगा अयोध्या, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान