लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने का ऐलान किया है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. बता दें कि लंबे समय से फैजाबाद का नाम अयोध्या करने की मांग की जा रही थी.
दीवाली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत लेने आए सीएम योगी ने घोषणा कि की फैजाबाद जिले का नाम बदलकर आयोध्या किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या के साथ दुनिया की कोई ताकत अन्याय नहीं कर सकती है.
Ayodhya hamari aan baan shaan ka prateek hai, Ayodhya ki pehchan Bhagwan Ram se hai. Aaj se is janpad(Faizabad) ka naam bhi Ayodhya hoga: UP CM Yogi Adityanath #Diwali pic.twitter.com/PNTSOHvM2v
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2018
मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा "अयोध्या हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है. कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है." इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया था.
बात दें कि फैजाबाद का नाम बदलकर 'श्री अयोध्या' करने की मांग पुरानी है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) सहित कई अन्य संगठनों ने फैजाबाद का नाम बदलने की मांग की थी. अयोध्या में वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा था कि हर उस नाम को बदलना चाहिए जो गुलामी की याद दिलाता है. हालांकि कुछ इतिहासकारों का कहना है कि फैजाबाद का नाम बदलकर 'साकेत' भी किया जा सकता है.