UP: कोरोना काल में त्योहारों के बीच CM Yogi Adityanath ने दिये पूरी सावधानी बरतने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोविड-19 के मद्देनजर पर्वो और त्योहारों में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इन पवरें के दौरान लोग आपस में मुलाकात करते हैं.
लखनऊ, 13 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोविड-19 के मद्देनजर पर्वो और त्योहारों में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इन पवरें के दौरान लोग आपस में मुलाकात करते हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता है. उन्होंने इसके ²ष्टिगत जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता प्रसार के लिए विशेष प्रयास किये जाएं. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किया जाए. उन्होनें निर्देश दिये कि जनपद लखनऊ (Lucknow), कानपुर (Kanpur), वाराणसी (Varanasi) तथा मेरठ (Meerut) में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सु²ढ़ बनाया जाए.
योगी ने कहा कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी गति से संचालित किया जाए. सर्विलान्स व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश भी दिये हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग त्योहारों के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतें. मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, पीएचसी तथा सीएचसी स्तर पर इमरजेंसी व्यवस्था को सक्रिय और प्रभावी बनाकर रखा जाए.
योगी ने कहा कि दीपावली के बाद प्रत्येक जनपद में लोन मेले आयोजित किये जाएं. इन कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए. उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सर्दी बढ़ने से पहले स्वेटर वितरित करने के निर्देश दिये. यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे शुक्रवार को अयोध्या, पावन नगरी को मिलेंगे दिवाली के कई सौगात.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की टंकियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इस सम्बन्ध में एक सप्ताह के दौरान सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिये जाएं. योगी ने कहा कि रोजगार सृजन और सेवायोजन के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं. इस सम्बन्ध में एक कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू किया जाए. उन्होंने दीपावली एवं छठ पर्व के बाद मनरेगा के तहत तालाबों के पुनरुद्धार कार्य को प्रारम्भ किये जाने के निर्देश भी दिये.