UP: मवेशियों के लिए खेत में चारा लेने गई महिला के साथ रेप की कोशिश, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक महिला से रेप (Rape) की कोशिश के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की हैं. खतौली पुलिस स्टेशन (Khatauli Police Station) में दर्ज कराई गई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक महिला से रेप (Rape) की कोशिश के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की हैं. खतौली पुलिस स्टेशन (Khatauli Police Station) में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार एक बीस वर्षीयमहिला मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी तभी तीन लोग महिला को पास के खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने शिकायत में बताया कि महिला ने घर पर भागकर अपने परिवार वालों से जब इस बात को बताई तो परिजन ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने परिजन से मारपीट भी की. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं. यह भी पढ़े: Gang-Rape Case in UP: अदालत ने पुलिस को दिया चार लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करने का आदेश
वहीं उत्तर प्रदेश की ही दूसरी एक ने घटना है. शुक्रवार खतौली के बिहारीपुर गांव में खेत में एक अधजला शव मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहालअभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं.