Uttar Pradesh: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले- राज्य में कोरोना का असर हुआ कम- योगी सरकार के प्रयासों को सराहा

यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं. इससे साबित होता है कि सरकार के प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने दावा किया है कि यूपी में कोरोना संक्रमण (COVID-19) का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 26,780 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 353 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 28,902 मरीज ठीक भी हुए हैं. यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं. इससे साबित होता है कि सरकार के प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है. UP में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी मजबूती, लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने किया DRDO के अस्थाई कोविड अस्पताल का उद्घाटन. 

इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को कहा था कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,10,783 थी मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51,000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है.

यूपी सरकार के प्रयासों से सुधर रहे हालात

राज्य सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रदेश के 97,000 गांवों में कोरोना टेस्टिंग की मुहिम शुरू कर दी है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के 97000 गांवों में कोविड-19 टेस्टिंग और स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में टीकाकरण का काम भी समुचित रफ्तार से चल रहा है. प्रदेश में अब तक चार करोड़ 22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Share Now

\