UP By-Election: यूपी उपचुनाव में 11 बजे तक 20.51 प्रतिशत मतदान, भाजपा ने की फर्जी मतदान की शिकायत

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 बजे तक औसत मतदान 20.51 प्रतिशत रहा. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, कुंदरकी 28.54, गाजियाबाद 12.87, खैर 19.18, करहल 20.71, सीसामाऊ 15.91, फूलपुर 17.68, कटेहरी 24.28, मझवां में 20.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Credit-(FB)

लखनऊ, 20 नवंबर : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 बजे तक औसत मतदान 20.51 प्रतिशत रहा. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, कुंदरकी 28.54, गाजियाबाद 12.87, खैर 19.18, करहल 20.71, सीसामाऊ 15.91, फूलपुर 17.68, कटेहरी 24.28, मझवां में 20.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उधर, उत्तर प्रदेश भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित मस्जिद और मदरसों में बाहर के विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों को ठहराया गया है, इन लोगों के फर्जी पहचान पत्र बनवाकर मतदान कराया जा रहा है. निर्वाचन आयोग इसका तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर फर्जी मतदान को रोके. यह भी पढ़ें : UP By-Election 2024: कानपुर के सीसामऊ में EC की बड़ी कार्रवाई, 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने का आरोप (Watch Video)

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा, उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं. इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है. चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें.

उन्होंने आगे लिखा, "अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें. चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद. प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे. बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं!"

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया, "मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है.

ज्ञात हो कि यूपी उपचुनाव में नौ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं. 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं.

Share Now

\