UP Road Accident: यूपी के गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस से टकराया ट्रक, एक यात्री की मौत 11 घायल

यूपी के इटावा जिले के चौविया थाना इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस में आगे चल रहे ट्रक से टकरा जाने के कारण आग लग गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और चालक-परिचालक सहित 11 लोग घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Road Accident (img: File photo)

UP Road Accident: यूपी के इटावा जिले के चौविया थाना इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस में आगे चल रहे ट्रक से टकरा जाने के कारण आग लग गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और चालक-परिचालक सहित 11 लोग घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चौविया थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मंसूर अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल-118 पर शुक्रवार की आधी रात में गोरखपुर से दिल्ली को जा रही यात्री बस आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय इससे टकरा गई.

ये भी पढ़ें: Bijnor Road Accident: यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा! चलती कार पर पलटा चावल से भरा ट्रक, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत- Video

उन्होंने बताया कि इस टक्‍कर से बस के केबिन में शॉर्ट सर्किट हो जाने से बस में आग लग गई. केबिन में आग को देखकर बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. किसी तरह यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई. एसएचओ ने बताया कि हादसे में गोरखपुर निवासी नासिर (40) की मौत हो गई, जबकि चालक-परिचालक सहित 11 लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में 42 यात्री सवार थे. अहमद ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\