शिवसेना सांसद संजय राउत की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पलटवार- ‘महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें’
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में मंगलवार को एक मंदिर में दो पुजारियों की हुई निर्मम हत्या पर सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान का करारा जवाब दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में मंगलवार को एक मंदिर में दो पुजारियों की हुई निर्मम हत्या पर सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान का करारा जवाब दिया है.
सीएम योगी के ऑफिस ने ट्वीट में कहा “संजय राउत जी,पालघर में हुई संतों की वीभत्स हत्या पर चिंता व्यक्त करने को राजनीति कहने वाली आपकी वैचारिक (कु)दृष्टि को क्या कहा जाए? कुसंस्कारों में 'रक्त स्नान' करती आपकी टिप्पणी,आपके बदले हुए राजनीतिक संस्कारों की परिचायक है. निःसंदेह यही तुष्टिकरण का प्रवेश द्वार है.” यूपी: बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर राजनीति शुरू, प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव और संजय राउत समेत इन नेताओं ने कही बड़ी बातें
एक अन्य ट्वीट में लिखा “शिवसेना नेता द्वारा संतो की बर्बर हत्या पर चिंता करना राजनीति लगती है? यूपी के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को फोन किया क्योंकि पालघर के साधु निर्मोही अखाड़ा से संबंधित थे. सोचिये, राजनीति कौन कर रहा है? योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काननू का राज है. यहाँ कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाता है. बुलन्दशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें.”
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद संजय राउत ने भी दो साधुओं की हत्या की निंदा करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की जघन्य हत्या!" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरी सभी से अपील है कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर में हुई (साधुओं की हत्या की) घटना को बनाने की कोशिश की थी." यूपी: बुलंदशहर में मंदिर के अंदर 2 पुजारियों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर साधुओं की हत्या पर चिंता व्यक्त की. सीएम योगी ने भी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में उद्धव ठाकरे को फोन किया था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पगोना गांव स्थित एक शिव मंदिर के भीतर दो संतों की हत्या कर दी गई. जब लोग मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे और खून से लथपथ शवों को देखा, तब उन्हें हत्याकांड का पता चला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तत्काल घटना का संज्ञान लेकर जिले के अधिकारियों को निर्देश देकर कहा है कि वे उन्हें जांच के बारे में सूचित करें. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.