UP: दूल्हे की नजर कमजोर होने के चलते दुल्हन ने किया शादी से इनकार, लड़की के पिता ने लगाया धोखा देने का आरोप, FIR दर्ज
दूल्हे की नजर कमजोर होने के कारण दुल्हन ने शादी से किया इनकार (Photo Credits: ANI)

औरैया: कहते हैं शादी (Marriage) सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं है, बल्कि ये दो परिवारों का बंधन है. भारतीय संस्कृति में शादी की तैयारियों जोरों-शोरों से की जाती है. लड़के और लड़की के घर वाले कई दिन पहले से शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं, ताकि धूमधाम से अपने बच्चों की शादी करा सकें. हालांकि शादी में धोखे की कई हैरान करने वाली खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दूल्हे (Groom) की नजर कमजोर होने के कारण दुल्हन (Bride) ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने लड़के के परिवार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, औरैया जिले में दूल्हे की नजर कमजोर होने की वजह से दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता का कहना है कि उन्हें करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं दुल्हन का कहना है कि उनके माता-पिता को धोखे में रखा गया. उन्हें यह नहीं बताया गया कि लड़के की आंखों में कोई दिक्कत है. बारात के दिन पता चला कि चश्मा हटा दें तो वो बिल्कुल नहीं चल पाएगा. जो खर्चा हुआ है और सामान गया है वो वापस मिले. यह भी पढ़ें: यूपी में छठी शादी का प्रयास करने वाला शख्स गिरफ्तार

देखें ट्वीट-

बहरहाल, लड़की के माता-पिता ने लड़के के परिवार वालों पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. लड़की के परिवार वाले चाहते हैं कि उन्होंने जितना खर्च किया है और जो सामान दूल्हे के घर भिजवाया है वो सब उन्हें वापस मिल जाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.