UP Board Exam Date 2022: 24 मार्च से ऑफलाइन होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
(Photo: Credit ANI)

प्रयागराज, 9 मार्च : यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयागराज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी की घोषणा की है.

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने कहा कि समय सारिणी के अनुसार, हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी. यह भी पढ़ें : Class 10, 12 Board Exams: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10 वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ वाली याचिका, कहा- यह छात्रों को झूठी उम्मीद देती हैं

पांडे ने आगे कहा कि परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है. पिछले साल, बोर्ड ने महामारी के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी. इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी.