BJYM Leader Murder: कानपुर देहात में भाजयुमो नेता की हत्या, जमीन पर कब्जे का कर रहे थे विरोध
कानपुर देहात में दबंगों ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे अंबरेश तिवारी की जमीनी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया.
6 मार्च: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में दबंगों ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे अंबरेश तिवारी (Ambresh Tiwari) की जमीनी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. UP: मैरिज होम में 45 वर्षीय शख्स का फंदे से लटका मिला शव, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में देर रात एक विवादित जमीन पर कुछ लोग निर्माण कार्य करा रहे थे. जैसे ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के बेटे (भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष) अंबरेश तिवारी को यह बात पता चली, वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गए. अंबरेश ने निर्माण कार्य का विरोध किया, जिसके बाद दबंग उन्हें लाठी-डंडों ने पीटने लगे. अंबरेश को पिटता देख उसके दोस्त मौके से भाग गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद उन्होंने अंबरेश के घर वालों को इसके बारे में बताया. अंबरेश के परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अंबरेश लहूलुहान स्थिती में पड़ा मिला.
बुरी तरह घायल अंबरेश को लेकर उसके परिजन पुखरायां सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाजपा नेता के बेटे की मौत की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं हत्या से आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. कानपुर देहात अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया कि हमले में घायल पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम किया जा रहा है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.