उत्तर प्रदेश: स्वामी चिन्‍मयानंद से SIT ने 7 घंटे तक की पूछताछ, यौन शोषण का लगा है आरोप
स्वामी चिन्मयानंद (Photo Credits: IANS)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayanand) पर लगे उत्पीड़न के आरोपों की एसआईटी (SIT) ने लगभग सात घंटे तक पूछताछ की. स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंग ने बताया कि उनसे शाम 6 बजे से लेकर देर रात 1 बजे तक पूछताछ की. चिन्मयानंद के वकील का कहना है कि आश्रम सील होने कि खबर झूठ है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए सिर्फ उस रूम को लॉक एसआईटी ने किया है. बीते दिनों 24 अगस्त की शाम एसएस लॉ कालेज की एलएलएम की छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर स्वामी पर शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के आरोप लगाए थे.

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एसआईटी ने चिन्मयानंद से जांच चलने तक शहर छोड़ कर बाहर ना जाने को कहा है। चिन्मयानंद के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इससे पहले गुरुवार को पीड़िता के कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य से एसआईटी की टीम ने पूछताछ की. वहीं दूसरी और पीड़िता ने एसआईटी को एक पत्र देकर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग की है. संभावना है कि शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम के विशेषज्ञ शयन कक्ष की जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें:- स्वामी चिन्मयानंद का लड़की से मसाज करवाते हुए कथित वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बता दें कि चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मामला सियासी रूप ले चूका है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर सवाल पूछा, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इसलिए सुस्त है क्योंकि आरोपी का संबंध बीजेपी से है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, यूपी की बीजेपी सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं. आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है. आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का संबंध बीजेपी से है.