UP: पुलिस को फर्जी दस्तावेजों की मदद से जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

आरोपी ने जमीन पर पहले ही 78 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामरन जी. ने कहा कि भाजपा नेता ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश मिश्रा पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च: पुलिस लाइन के निर्माण के लिए फर्जी दस्तावेजों की मदद से पुलिस को दो करोड़ रुपये में जमीन बेचने के आरोप में मंगलवार को एक स्थानीय भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने जमीन पर पहले ही 78 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामरन जी. ने कहा कि भाजपा नेता ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश मिश्रा पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें: UP: बैंक के पास गिरवी जमीन धोखे से पुलिस महकमे को बेचने के आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी

एसपी ने यह भी कहा कि आरोपी ने अपनी जमीन गिरवी रखकर बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लिया था. बाद में फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसने पुलिस लाइन बनाने के लिए पुलिस को जमीन बेच दी. जमीन अमेठी के गौरीगंज में सदर तहसील के अंतर्गत चौहानपुर गांव में स्थित है. मिश्रा ने 27 जुलाई 2017 को 0.253 वर्ग मीटर जमीन का विक्रयनामा कराया था. जमीन बेचने से पहले उसने जमीन गिरवी रखकर बैंक से 78 लाख रुपए का कर्ज लिया था.

विक्रयनामा निष्पादित करने के बाद, भाजपा नेता को अमेठी पुलिस से 1.97 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ. रजिस्ट्री के दौरान प्रकाश ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उस पर कोई कर्ज है है. इस साल जनवरी में ऋण वसूली न्यायाधिकरण, इलाहाबाद (प्रयागराज) के वसूली अधिकारी ने वसूली नोटिस भेजा, तो मामला प्रकाश में आया. पुलिस लाइन अमेठी में आरक्षी निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अमेठी के भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि मिश्रा पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी पाए जाने पर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

'Jeeja Saali' Suicide in Hardoi: हरदोई में 'जीजा-साली' ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम संबंधों का था मामला, लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर हुई घटना

\