कौशांबी, 3 मार्च : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां शादी समारोह के दौरान म्यूजिक सिस्टम में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि घटना कौशांबी जिले के दुल्हनियापुर गांव की है. घटना आधी रात 'द्वार पूजा' के दौरान घटी. करंट की चपेट में आए तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : UP: बागपत में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या
मृतकों में दूल्हे का छोटा भाई भी शामिल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम विवाह स्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि मृतक भैयाराम के पिता छोटेलाल ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. घटना के संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.