UP Shocker: बलिया में पुलिस की मौजूदगी में टायर और पेट्रोल डालकर जलाये गए गंगा नदी में मिले लावारिस शव, 5 सस्पेंड
दाह संस्कार (Photo Credits: PTI/File)

लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मोर्चे पर देश के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से अच्छी खबर है. यहां महामारी के नए मामलों में 75 फीसद की कमी देखी गई है. 24 अप्रैल को 24 घंटे में प्रदेश में नए संक्रमण के रिकॉर्ड 38,055 मामले मिले थे, जबकि सोमवार को राज्यभर में महज 9,391 नए मामले मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस बीच सूबे के बलिया (Ballia) जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की मौजूदगी में लावारिस लाश का दाह संस्कार टायर रखकर कर दिया. बलिया में गंगा नदी में मिले सात और शव, सभी का किया गया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक बलिया के माल्देपुर घाट पर गंगा किनारे बह कर आये शव को टायर रखकर जलाया गया. इस अमानवीय कार्य के दौरान पुलिस भी मौजूद थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शव को जल्दबाजी में टायर और पेट्रोल डालकर जलाया जा रहा है. इस वाकिये से आस पास के लोगों में सनसनी फैल गई और संवेदनहीनता के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

माल्देपुर घाट पर शव को टायर रख कर जलाने के मामले पर बलिया के एसपी ने कहा “सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया जिसमें पुलिसकर्मी लावारिस लाश का दाह संस्कार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने संवेदनहीनता बरती जिसके लिए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और मामले की जांच एडिशनल एसपी बलिया को दी गई है.”

बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुत्ते दो शवों को नोंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. बलिया के फेफना थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव में गंगा नदी के तट पर दो शव दिखाई दे रहे हैं. इस सूचना के बाद उप जिलाधिकारी राजेश यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा. पुलिस ने दोनों शवों का गंगा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कराया. उन्होंने बताया कि दोनों शव धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर परिजनों द्वारा गंगा नदी में प्रवाहित किया गया था.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी बलिया जिले के विभिन्न घाटों पर गंगा नदी में शव मिले थे जिनका प्रशासन ने अंतिम संस्कार करा दिया था. पुलिस ने नदी में शव फेंकने की घटना पर रोक लगाने के लिए पीएसी तैनात की है और नदी में जल पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है. पुलिस के अनुसार बिहार के बक्सर जिले की तरफ से भारी संख्या में शवों को प्रवाहित करने का प्रयास किया जा रहा है.