Azam Khan's Message: जेल से आजम खान का संदेश, पूछा- रामपुर की बर्बादी पर INDIA गठबंधन खामोश क्यों?

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जेल से INDIA गठबंधन को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने रामपुर और संभल की बर्बादी पर गठबंधन के नेताओं से सवाल किया है कि वे इस मामले पर क्यों चुप हैं.

(Photo Credits FB)

Azam Khan's Message: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जेल से INDIA गठबंधन को एक संदेश भेजा है , जिसमें उन्होंने रामपुर और संभल की बर्बादी पर गठबंधन के नेताओं से सवाल किया है कि वे इस मामले पर क्यों चुप हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का, क्योंकि रामपुर के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है.

आजम खान के उस संदेश सपा के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने मंगलवार को अपने लेटर हेड पर जारी किया, जिसमें आजम खान की ओर से कहा गया है कि इंडिया गठबंधन रामपुर की बर्बादी पर खामोश बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी, अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर गंभीर विचार करना होगा. यह भी पढ़े: VIDEO: बीएसपी प्रमुख मायावती का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आरोप, कहा ,’ये दोनों पार्टियां संभल में हुई हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटरों को खुश करने की कर रही है कोशिश

आजम खान का जेल से इंडिया गठबंधन को संदेश:

INDIA गठबंधन मुसलमानों पर हो रहे हमले पर खुलकर बोले:

आजम खान ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन से मुसलमानों पर हो रहे हमलों और उनकी स्थिति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ नहीं है और उनका वोट अधिकार उन्हें नरसंहार की ओर धकेल रहा है, तो गठबंधन को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा कि क्या उनके वोट के अधिकार को बनाए रखा जाए या नहीं.

Share Now

\