Charu Nigam Emotional Video: यूपी के औरेया से ट्रांसफर होने पर वृद्धाश्रम पहुंचीं SP चारू निगम, मिलकर खुद फूटफूट लगी रोने, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो
तेज तर्रार IPS ऑफिसर चारू निगम का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो जिले के एक वृद्धाश्रम का हैं. जहां पर वे वृद्धाश्रम में रहने वाले पुरुष के साथ वृद्धा महिलाओं से मिलने के दौरान खुद फूट-फूटकर रोने लगी.
Charu Nigam Emotional Video: उत्तर प्रदेश की तेज तर्रार IPS ऑफिसर चारू निगम का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो जिले के एक वृद्धाश्रम का हैं. जहां पर वे वृद्धाश्रम में रहने वाले पुरुष के साथ वृद्धा महिलाओं से मिलने के लिए पहुंची. जिनसे मिलने के बाद वे खुद उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगाई. दरअसल SP चारू निगम मौजूदा समय में औरेया की एसपी थी. लेकिन योगी सरकार ने 17 IPS अधिकारियों के साथ ही इनका भी ट्रांसफर कर दिया. चारू निगम को यूपी सरकार ने औरेया जिले से गाजियाबाद PAC में ट्रांसफर दिया गया है. इस के तहत वे जिले से जाने से पहले वृद्धाश्रम लोगों से मिलने पहुची थी. जहां पर विदाई समारोह के दौरान लोगों के गले मिलकर फूटफूटकर रोने लगी.
चारू निगम का वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चारू निगम के विदाई को लेकर एक प्रोग्राम रखा गया है. जी प्रोग्राम में देशभक्ति के गाने बज रहे हैं. देशभक्ति के बज रहे गानों के बीच चारू निगम वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों से गले मिल रही है. इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी निकल रहे हैं. भावुक पल होने की वजह से वो अपने आंखों से आंसू रोक नहीं पा रही है. यह भी पढ़े: Vinesh Phogat Emotional Video: पेरिस ओलंपिक से निराश गांव लौटी विनेश फोगट, चाचा महावीर सिंह फोगट से मिल फुट- फुट कर रोती दिखी रेसलर, देखें वीडियो
देखें भावुक कर देने वाला वीडियो:
जानें कौन हैं चारू निगम?
चारू निगम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं. लेकिन उनके पिता एमएस निगम की दिल्ली डेवेलपमेंट अथॉरिटी में नौकरी लगने के बाद उनकी फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई थी. दिल्ली में ही रहकर चारू निगम की प्राइमरी शिक्षा दिल्ली में ही हुई. जिसके बाद अपनी आगे की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. उनके पिता का सपना था कि वे सिविल सर्विस में नाम रोशन करें. इसी प्रेरणा से चारू निगम ने 2013 में आईपीएस की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुईं. उनकी पहली पोस्टिंग झांसी में हुई.