UP Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने जारी की सूची, यूपी में 52 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची प्रदेश के सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ पर अगले एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें सभी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी.

मतदाता (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया गया. इस बार मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 52,80,882 नए मतदाता (Voters) जोड़े गए हैं, 21,40,278 के नाम हटाए गये हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल (Ajay Kumar Shukla) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में कुल 15 करोड़ दो लाख 84005 मतदाता हैं. सूची में 14 लाख 66 हजार 470 युवा मतदाता जोड़े गए हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल है. सूची में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 89 हजार 902 है. इसमें 10 लाख 62 हजार 410 पुरुष व 9 लाख 26 हजार 945 महिलाएं और 547 तृतीय लिंग के युवा हैं. UP Election 2022: राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी के 11 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट; यहां देखें पूरी सूची

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची प्रदेश के सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ पर अगले एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें सभी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से सूची में अपना नाम देखने की अपील की है. प्रदेश में इस समय कुल एक लाख 74 हजार 351 पोलिंग स्टेशन हैं.

उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने और जिनकी मृत्यु हो गई है. उनके नाम हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया था. आयोग को 74 लाख के करीब आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इनमें से 52.80 लाख नाम जोड़े गए हैं, जबकि 21.40 लाख नाम काटे गए हैं. अभियान के दौरान 18 व 19 वर्ष की आयु के 19.79 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं.

प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या इस बार बढ़ी है. वर्तमान में एक हजार पुरुषों की तुलना में 868 महिलाएं हैं. वर्ष 2012 में एक हजार पुरुषों पर मात्र 816 ही महिलाएं थीं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 1,500 मतदाताओं के बजाय 1,200 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाया गया है. इस बार कुल बूथों की संख्या एक लाख 74 हजार 351 है. पहले बूथों की संख्या एक लाख 64 हजार 472 थी. वहीं, पोलिंग स्टेशन की संख्या भी 91 हजार 572 से बढ़कर 92 हजार 821 हो गई है.

राज्य में कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10.64 लाख के करीब है. इस विधान सभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगों को घर बैठे पोस्टल मतदान की सुविधा दी जा रही है.

Share Now

\