UP: शादी से मना करने पर सिरफिरे आशिक ने किया प्रेमिका का कत्ल, बोला- मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा, खुद भी खाया जहर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को बेरहमी के साथ इसलिए हत्या कर दिया. उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. जिस बात को लेकर उसे काफी नागवार गुजरी और उसने फैसला किया कि वह उसे किसी और की नहीं होने देगा. अपनी मोहब्बत को खत्म करने के लिए उसने पहले अपने हाथों से प्रेमिका की हत्या किया. इसके बाद अपनी जान देने के लिए खुद भी जहर खा लिया. हालांकि वह बच गया.

यह सनसनीखेज वारदात इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम मंडौली की हैं. इस गांव में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा की अमित नाम के उसके क्लासमेट जो एमए द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके साथ पिछले सात साल से प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे. अचानक इस हफ्ते बुधवार को अमित को शक हुआ कि वह अब उसे नहीं चाहती हैं. बल्कि वह अब अपने किसी के लड़के से प्रेम करने लगी है और उसे धोखा दे रही है. जिसको लेकर वह परेशान रहने लगा. यह भी पढ़े: UP Shocker: बेटी की शादी करवाने से पिता ने किया इनकार, तो प्रेमी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

इस शक को लेकर अमित अपनी प्रेमिका को खेत में बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और शादी से इनकार कर दिया. प्रेमिका से यह जवाब सुनकर आरोपी अमित को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि वो गुस्से में आपा खो बैठा और उसने लोहे के शॉकर से युवती पर हमला बोल दिया. उसने एक बाद एक उसके सिर पर कई प्रहार किए.

वही पुलिस ने युवती के हत्या के आरोप में अमति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अमित ने पूछताछ में बताया कि उसने सोच लिया था कि रुचि "मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा", यही सोचकर उसके सिर पर लोहे के शॉकर से वार किया और खुद को खत्म करने के लिए जहर की गोली खा ली. लेकिन वह बच गया जिस बात का उसे पस्तावा है.