BREAKING: यूपी के बागपत में बड़ा हादसा, जैन निर्वाण मोहत्सव के दौरान स्टेज टूटा, 5 लोगों की मौत, 40 जख्मी; VIDEO
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में जैन निर्वाण मोहत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेज टूटने से पांच लोगों की जान चली गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Baghpat Tragedy: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में जैन निर्वाण मोहत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां कार्य्रकम के दौरान स्टेज टूटने से पांच लोगों की जान चली गई, जबकि40 लोग घायल हुए हैं .हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में 5 लोगों की मौत
हादसे को लेकर जिले की डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और पुलिस व प्रशासन राहत कार्य में जुट गए हैं. हादसे के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के बाद लोग मदद के लिए चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Delhi Kalkaji Mandir Stage Tragic: कालकाजी मंदिर हादसा, आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, स्टेज टूटने से मची भगदड़ में 1 की मौत 17 लोग हुए हैं जख्मी- VIDEO
बागपत में बड़ा हादसा
बागपत में बड़ा हादसा:
यह समारोह दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर यह कार्यक्रम चल रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक, आयोजकों ने इसके लिए 65 ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया था. ऊपर भगवान की 4-5 फीट ऊंची प्रतिमा रखी थी. श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए मचाननुमा सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे. इसी दौरान वजन बढ़ने के चलते पूरा मचान भरभराकर नीचे गिर गया. जिसके बाद चीख पुकार मच गई.