यूपी: गायों की तस्करी के आरोप में 2 युवकों की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मामले की जांच में जुटी ( Photo Credit: ANI )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गो तस्करी का आरोप लगाते हुए गो रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों गो तस्करों की जमकर धुनाई कर दी. गो रक्षा सेवा दल के लोगों ने आरोप लगाया की दोनों ये गाय को चोरी कर के ले जा रहे थे. जब उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उनपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों संदिग्ध गो तस्करों को सड़क पर गिराकर घसीट-घसीट कर लाठी डंडों और बेल्टों से पीटा.

बता दें कि यह पूरा मामला जनपद शामली के अदर्शमण्डी क्षेत्र के गुरुद्वारा फाटक का है. जहां गो रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने शक के आधार पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की. इस ट्रक में गाय थी. गो रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी में सवार दोनों लोग नहीं रुके. जिसके बाद गो रक्षा सेवा दल के लोगों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

जिसके बाद गो रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों की धुनाई शुरू कर दी. पकड़े गए दोनों युवकों को उन्होंने जमकर पीटा. वहीं इस घटना के कुछ देर के भीतर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया. फिलहाल दोनों पुलिस कस्टडी में हैं और मामले की जांच जारी है.