Representational Image
UP: यूपी का इनामी बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ रवि उर्फ राहुल सिंह को झारखंड के देवघर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि उस पर यूपी के आजमगढ़, वाराणसी और जौनपुर जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. देवघर के एसपी राकेश रंजन को यूपी पुलिस से इनपुट मिला था कि इनामी देवघर के बाबा धाम मंदिर में पूजा करने आया है और किसी होटल में रुका है.
इस सूचना पर एसपी ने एसआईटी गठित की, जिसने देवघर सारवां मोड़ स्थित एक होटल में छापा मारकर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार कारतूस बरामद किए गए हैं. यूपी पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है.













QuickLY