उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया: AIIMS
उन्नाव बलात्कार मामला (Photo Credits: IANS)

दिल्ली के एम्स (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता (Unnao Rape Victim) और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (Life Support System) पर रखा गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता तथा उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सोमवार को लखनऊ (Lucknow) के एक अस्पताल से हवाई मार्ग से नई दिल्ली के अस्पताल पहुंचाया गया था.

लखनऊ के अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें निमोनिया हो गया है. घटना में उनके वकील के सिर पर चोटें आईं थी, उन्हें यहां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था. एम्स के अधिकारियों ने बताया कि उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और कई हड्डियां भी टूट गई हैं. एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकॉल प्रभाग की अध्यक्ष आरती विज ने बताया कि दोनों की हालात गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: ड्राइवर ने कहा- बारिश की वजह से फिसला ट्रक

विज ने बताया कि दोनों मरीज़ों का इलाज अलग अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने के लिए ‘हरित गलियारा’ बनाया था.