नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस (Unnao Rape case) पीड़िता की हालत में सुधार नही होने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल शिफ्ट किया गया. वहीं पीडिता के वकील महेंद्र सिंह के स्वास्थ में भी सुधार नहीं होने पर उन्हें भी मंगलवार को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर से एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां पर पीड़िता के साथ- साथ वकील महेंद्र का भी इलाज होगा.
वहीं पीड़िता के बारे में ऐसी खबर है कि उसे एम्स अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई है. जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से जारी बुलेटिन में पीड़िता के बारे में ऐसी जानकरी दी गई है. यह भी पढ़े: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को हवाई अड्डे से दिल्ली एम्स लाया गया, 14KM की दूरी 18 मिनट में हुई तय
Delhi: Lawyer of Unnao rape survivor brought to Trauma Centre, All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), Delhi from Lucknow. pic.twitter.com/fNnZiGvIOv
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बता दें कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता अपनी चाची, मौसी और वकील के साथ 28 जुलाई को कार से रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी. जिस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई. वहीं हादसे में पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे.