उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप पीड़ित लड़की को केरोसिन डालकर जलाया, हालत गंभीर, 4 हिरासत में, मुख्य आरोपी अब भी फरार
उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव ( Unnao) से रेप पीड़िता (Rape Case) को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जलने के बाद पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पीड़ित लड़की को डॉक्टरों ने लखनऊ ( Lucknow ) के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में रैफर किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक पीड़ित लड़की जब सुबह चार बजे के करीब रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन निकली तो रास्ते में रेप के तीन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की पर हमला कर दिया. उसके बाद उन्होंने लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी. जिससे पीड़ित लड़की बुरी तरह से घायल हो गई और उसका इलाज चल रहा है.
उन्नाव:- उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव ( Unnao) से रेप पीड़िता (Rape Case) को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जलने के बाद पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पीड़ित लड़की को डॉक्टरों ने लखनऊ ( Lucknow ) के अस्पताल में रैफर किया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक पीड़ित लड़की जब सुबह चार बजे के करीब रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन निकली तो रास्ते में रेप के तीन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की पर हमला कर दिया. उसके बाद उन्होंने लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी. जिससे पीड़ित लड़की बुरी तरह से घायल हो गई और उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि जिन आरोपियों ने पीड़ित लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की वे कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छुटकर आए थे. घटना के बाद पीड़ित लड़की ने बताया की उसके उपर पांच लोगों ने हमला किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने इनमें से 4 को पकड़ लिया और अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
यह भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली पैरोल, भाई मनोज के अंतिम संस्कार में होगा शामिल.
वहीं इस घटना के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी. हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. बीजेपी नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए. घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष टीम बनाई है जो आरोपियों की तलाश में जुट गई है.