Unlock 5 in Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे, 15 अक्टूबर से सिनेमा घरों को भी खोलने की दी इजाजत

कोरोना महामारी के बीच ही दिल्ली वालों के लिए रोज मर्रा के सामान खरीदने को लेकर बड़ी राहत मिली हैं. अरिवंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार (Weekly Markets) के साथ सिनेमा हाल (Cinema Halls) Pखोलने के लिए इजाजत दे दी हैं.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह देश की राजधानी दिल्ली भी हैं. जहां पहले की अपेक्षा कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं. लेकिन लोगों को इस महामारी से अभी तक पूरी तरफ से राहत नहीं मिली है. अभी भी हर दिन हजार से दो हजार कोरोना के मामले पाए जा रहे है. वहीं इस महामारी से लोगों की जाना भी जा रही हैं. कोरोना महामारी के बीच ही दिल्ली वालों के लिए रोज मर्रा के सामान खरीदने को लेकर बड़ी राहत मिली हैं. अरिवंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार (Weekly Markets) के साथ सिनेमा हाल (Cinema Halls) Pखोलने के लिए इजाजत दे दी हैं.

सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाज़ार खुल सकें. अभी तक केवल 2 बाज़ार प्रतिदिन प्रति ज़ोन की इजाज़त थी. गरीब लोगों को इस से काफ़ी राहत मिलेगी. 15 अक्तूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे.  उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश पालन करने होंगे. यह भी पढ़े: दिल्ली: कोरोना संकट के बीच 13 अक्टूबर से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, श्रद्दालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन

सीएम केजरीवाल का ट्वीट:

बता दे कि देश में  25 मार्च से लागू लॉक डाउन के बाद से ही  सभी साप्ताहिक बाज़ार के साथ ही सिनेमा घर खोलने पर पाबंदी लगा दी गई. लेकिन दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद करीब 7 महीने बाद दिल्ली मेंसाप्ताहिक बाज़ार के साथ हे सिनेमा घर खुल जाएंगे. लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

 

Share Now

\