हरियाणा: चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग पर अज्ञात वाहन और 2 कारों में टक्कर, 7 की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ यह हादसा
हरियाणा में चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग पर शनिवार तड़के घने कोहरे में एक अज्ञात वाहन ने दो कारों को टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई......
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग (Chandigarh-Ambala Highway) पर शनिवार तड़के घने कोहरे में एक अज्ञात वाहन ने दो कारों को टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं, दो नाबालिग और उनका वाहन चालक था. सभी लोग चंडीगढ़ के थे. घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें अंबाला सिविल अस्पताल (Ambala Civil Hospital) में भर्ती कराया गया.
जिसके बाद गंभीर हालत देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ स्थित पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Postgraduate Institute of Medical Education and Research) के लिए रेफर कर दिया गया. दुर्घटना यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर अंबाला के निकट ड्राइव इन-22 रिसोर्ट के पास कोहरे भरे राजमार्ग पर हुई.
दो कारों में सवार यात्री चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के वृंदावन जा रहे थे. एक कार में खराबी आने के कारण दोनों कारों को रोका गया था. कोहरे के बीच किसी अज्ञात भारी वाहन ने पीछे से दोनों कारों में टक्कर मार दी. पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: बिहार: गुजरात से शव ला रही एंबुलेंस और ट्रक के बिच हुई टक्कर, 3 की मौत अन्य 3 घायल
हरियाणा के झज्जर जिले में सोमवार को घने कोहरे में वाहनों की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई थी. पंजाब (Panjab) और हरियाणा के ज्यादातर भागों, विशेषकर राजमार्गो पर घने कोहरे का प्रकोप जारी है. क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह से शीतलहर जारी है.