राष्ट्र की एकता और संप्रभुता सरदार पटेल के जीवन की थी सर्वोच्च प्राथमिकता: पीएम मोदी

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा क‍ि राष्ट्र की एकता और संप्रभुता सरदार पटेल के जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. दरअसल, हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया जाता है.

PM Narendra Modi in Gujarat

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा क‍ि राष्ट्र की एकता और संप्रभुता सरदार पटेल के जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. दरअसल, हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया जाता है. 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद में जन्मे सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र को एकजुट करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा." यह भी पढ़ें : Ministry of Railways: रेलवे ने त्योहारों के मौके पर भीड़ के मद्देनजर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए

बता दें कि पीएम सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में हैं. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के निर्माण में भी यूनिटी की बात कही. उन्होंने बताया कि इसको बनाने के लिए देश के किसानों के पास से खेत में काम आने वाले औजारों का लोहा लाया गया, क्योंकि सरदार साहब किसान पुत्र थे.

गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा करना उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कार्य देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा."

Share Now

\