Republic Day 2021: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा, रिपब्लिक डे पर थे चीफ गेस्ट

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत दौरा कैंसल कर दिया. इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर बोरिस जॉनसन भारत में चीफ गेस्ट बनकर आने वाले थे. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह फैसला ब्रिटेन में फैलते कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मद्देनजर लिया है. ताकि हालात पर नजर रख सकें. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन आने की वजह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. तीसरी बार इंग्लैंड में लॉकडाउन लगाया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलते खतरे पर पैनी नजर है.

बोरिस जॉनसन/ पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली:- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत दौरा कैंसल कर दिया. इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर बोरिस जॉनसन भारत में चीफ गेस्ट बनकर आने वाले थे. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह फैसला ब्रिटेन में फैलते कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मद्देनजर लिया है. ताकि हालात पर नजर रख सकें. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन आने की वजह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. तीसरी बार इंग्लैंड में लॉकडाउन लगाया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलते खतरे पर पैनी नजर है.

बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भारत ने गणतंत्र दिवस के लिए समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण भेजा था. भारत के निमंत्रण को जॉनसन ने दिसंबर महीने में स्वीकार कर लिया था. लेकिन मंगलवार डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज सुबह बात की थी और बताया कि वह भारत का दौरा करने में असमर्थ हैं. Coronavirus Vaccine Update: कोरोना वैक्सीन के एमरजेंसी यूज की मंजूरी मिलने के बाद, देश में 12-13 जनवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन.

बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलते खतरे के बीच ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू किया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ इंग्लैंड में कोविड-19 के मरीजों में पिछले एक सप्ताह में करीब एक तिहाई वृद्धि हुई है और उनकी संख्या करीब 27,000 हो गई है. यह संख्या अप्रैल में महामारी जब चरम पर थी उसके मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है. 29 दिसंबर को ब्रिटेन में 80,000 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Dubai Pitch Report: दुबई में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या अफगानिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 24K गोल्ड ₹1.45 लाख के पार; जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों के आज के ताज़ा भाव

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\