Hanuman ji IAS Classes: UPSC की अनोखी कोचिंग, हनुमान जी के भेष,भूषा में शिक्षक ने ली क्लास! वीडियो वायरल होने पर लोग भड़के

देश में कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत हुई, जो आज भी जारी हैं. इस दौरान कुछ शिक्षक काफी पॉपुलर हो गए हैं. हालांकि, अब कुछ शिक्षक ऑनलाइन क्लासेस में नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं, जिससे विवाद खड़ा हो रहा है.

(Photo Credits@JaikyYadav16

Hanuman ji IAS Classes: देश में कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत हुई, जो आज भी जारी हैं. इस दौरान कुछ शिक्षक काफी पॉपुलर हो गए हैं. हालांकि, अब कुछ शिक्षक ऑनलाइन क्लासेस में नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं, जिससे विवाद खड़ा हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का  हनुमान जी की भेष-भूषा में क्लास लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि यह एक तरह से धर्म का अपमान है.  इसे रोकना चाहिए. क्योंकि कुछ लोग इसे मनोरंजन का हिस्सा मान रहे हैं, तो कुछ इसे शिक्षा के प्रति अनादर मान रहे हैं.

सोशल मीडिया के जरिए लोग नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि "धंधा चलाने के चक्कर में भगवान का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचा रहे. 'टेंशन मत लीजिए, यहां साक्षात हनुमान जी आईएएस की कोचिंग दे रहे हैं. सबका सिलेक्शन पक्का है.' सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया कि 'अगर अब भीआईएएस नहीं बन पाए, तो लानत है.' कुछ लोगों का मानना है कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. लोगों ने कहा कि 'भगवान का नाम लेकर कुछ भी ट्रेंड में लाने की कोशिश करना शर्मनाक है. यह साफ तौर पर भगवान का अपमान है. इसे बंद करना चाहिए. यह भी पढ़े: Violence against Hindus in Bangladesh: ब्रिटिश संसद में उठा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा, सांसदों ने ब्रिटेन सरकार से मांगी प्रतिक्रिया (Watch Video)

UPSC की अनोखी कोचिंग:

लोगों ने जताया विरोध:

 हनुमान जी के वेश में, मुकुट और गदा लेकर पढ़ाता:

 वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह यूट्यूब चैनल सिर्फ दो हफ्ते पहले शुरू हुआ है और चैनल पर दावा किया जा रहा है कि यह आईएएस  की कोचिंग प्रदान करता है. वायरल वीडियो में शख्स हनुमान जी के वेश में, मुकुट और गदा लेकर पढ़ाता नजर आता है। हालांकि, चैनल के किसी भी वीडियो में शख्स अपनी असली पहचान नहीं दिखाता है, जैसे उसका नाम क्या है और ये क्लासेस कहां आयोजित की जा रही हैं.

Share Now

\