कैंसर से जूझ रहे थे पिता, बेटी ने आईएएस की परीक्षा में लहराया परचम, पढ़ें दास्तान

UPSC सिविल परीक्षा 2018 का रिजल्ट आ चुका है. इस बार UPSC के एग्जाम में कनिष्क कटारिया (Kanishak Kataria) ने टॉप किया है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) की रहने वाली रितिका (Ritika) ने भी आईएएस (Indian Administrative Service) की परीक्षा में पूरे इंडिया में 88वां रैंक प्राप्त किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook@IRC.com.ge)

UPSC Result 2018: UPSC सिविल परीक्षा 2018 का रिजल्ट आ चुका है. इस बार UPSC के एग्जाम में कनिष्क कटारिया (Kanishak Kataria) ने टॉप किया है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) की रहने वाली रितिका (Ritika) ने भी आईएएस (Indian Administrative Service) की परीक्षा में पूरे इंडिया में 88वां रैंक प्राप्त किया है. बता दें कि रितिका ने यह सफलता तब हासिल कर दिखाई है जब उनके पिता लुधियाना (Ludhiana) के एक अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे हैं.

बता दें कि जब रितिका आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही थी, तभी उन्हें ये खबर मिली कि उनके पिता को एक बार फिर से कैंसर ने जकड़ लिया है. ऐसी परिस्थिति में भी रितिका ने अपना धैर्य नहीं खोया और वह अपने तैयारी में जुटी रहीं. रितिका के धैर्य का ही नतीजा रहा की आज वह UPSC की परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर पाई.

यह भी पढ़ें- UPSC Civil Services Result 2018: जानें कौन है यूपीएससी में टॉप करने वाले कनिष्क कटारिया

बता दें कि रितिका 12वीं में भी सीबीएसई टॉपर रह चुकी हैं. रितिका ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की है. यहां भी उन्होंने टॉप किया था. कॉलेज के अच्छे प्लेसमेंट ऑफर को ठुकराकर उन्होंने आईएएस बनने का फैसला किया था. रितिका को यह सफलता अपनी दूसरी बार की अटेम्प में मिली है.

Share Now

\