Smriti Irani Daughter Wedding: शादी के बंधन में बंधीं स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल, 500 साल पुराने इस किले में हुआ विवाह

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेले ने शुक्रवार को नागौर जिले के प्रसिद्ध खिंवसर किला होटल में अर्जुन भल्ला से शादी की.

Smriti Irani Daughter Wedding (Photo Credit : Twitter)

जयपुर, 9 फरवरी: फेमस टीवी स्‍टार और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी 9 फरवरी को वैवाहिक बंधन में बंध गईं. शादी समारोह राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने और ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में आयोजित हुआ. तीन दिवसीय शादी समारोह के लिए पूरे खींवसार किले को दुल्‍हन की तरह सजाया गया था. शैनेले ने शुक्रवार को अर्जुन भल्ला से शादी की.

शादी की रस्में परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में हेरिटेज प्रॉपर्टी में शुरू हुई. शादी के लिए 15वीं सदी के किले को होटल में तब्दील कर दिया गया था. किले को पतंगों और अन्य सामान से खूबसूरती से सजाया गया. शादी के बाद दिल्ली वाले घर पहुंचे Sidharth Malhotra और Kiara Advani, एथनिक लुक में नवविवाहित जोड़े को देख यूजर्स हार बैठे अपना दिल (Watch Video)

शादी से एक दिन पहले बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं. इसके बाद शाम को रेत के टीलों पर संगीत समारोह हुआ. सूत्रों ने बताया कि राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. किले में शादी की खास तैयारी की गई थी. रेत के टीलों को रोशनी और फूलों से सजाया गया था.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके पति जुबिन ईरानी, राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह और दुल्हन के परिवार के अन्य सदस्यों ने बृहस्पतिवार शाम को बारातियों का स्वागत किया. सूत्रों ने बताया कि शादी में दोनों पक्षों के करीब 50 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी शनेल ईरानी की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को 7-8-9 फरवरी के लिए बुक किया था. इस हाई प्रोफाइल शादी के दूल्हा दुल्हन की जोड़ी भी बहुत खूबसूरत लग रही थी. दोनों अपनी शादी को लेकर बहुत खुश नजर आए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\